गुरुवार, 2 दिसंबर 2010

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम का ऐलान


देर  से  ही सही भारतीय समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जानी मानी हस्तियों ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान शुरू करते हुए देश के भ्रष्टाचार निरोधक तंत्र में कमियों को दूर करने के वास्ते लोकपाल बिल का मजमून तैयार किया है और इसे कानून का रूप देने के अनुरोध के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजा है। प्रधानमंत्री को लोकपाल बिल के मजमून के साथ भेजे गए पत्र में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों के हस्ताक्षर हैं। इसमें योग गुरु स्वामी रामदेव, आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर, कलक त्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तेवतिया, सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश, पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी, सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक बीआर लाल, जानीमानी नृत्यांगना एवं सामाजिक कार्यकर्ता मल्लिका साराभाई, आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, सुनीता गोदारा, देवेंद्र शर्मा, क मल जसवाल, मौलाना मुफ्ती शमून काशमी आदि शामिल हैं।
ब्लॉग पर भी कुछ इसी तरह की चर्चाएँ गर्म है, यथा-


जय जय भारत पर :२ जी स्पेक्ट्रम : ये (भ्रष्टाचार का ) प्रदूषण तो दिमाग को हिला देने वाला है

कडुआ सच पर : भ्रष्टाचार....भ्रष्टाचार ....चलो आज हम हाथ लगा दें

आचार्य जी पर : भ्रष्टाचार

खबर इंडिया डोट कोम पर : भ्रष्टाचार की भारतीय राजनीति में विकासयात्रा

ब्लोगोत्सव-२०१० पर : भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए क्या करना चाहिए

ब्लोगोत्सव-२०१० पर : बदलाव जरूरी है...

दबीर निउज में : सुप्रीम कोर्ट की दो टूक भ्रष्टाचार सिस्टम का बदनुमा दाग है 

परिकल्पना पर : चर्चा-ए-आम भ्रष्टाचार की आगोश में आवाम

खबर इंडिया डोट कोम पर :भ्रष्टाचार से खोखला हो रहा है देश

ये सभी ब्लॉग भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम को हवा दे रहे हैं , हम सभी का कर्त्तव्य बनाता है की इस मुहीम में शामिल होकर हिंदी ब्लोगिंग की ताकत का एहसास कराएं .....क्या आप मेरे विचारों से सहमत हैं ?

9 टिप्‍पणियां:

कडुवासच ने कहा…

... bahut badhiyaa ... svaagatam !!!

रामदास सोनी ने कहा…

ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है, ऐसी आशा है कि पुष्प वाटिका के समान सोहित इस ब्लॉग वाटिका में आप अपनी रचनाओं के माध्यम से जन-मन के अन्तर्मन को छू लेगें, अगर हो सके तो राष्ट्रवादी और सामयिक विषयों पर आधारित इस ब्लॉग पर भी कभी दस्तक देवें.........
http://hindugatha.blogspot.com

Unknown ने कहा…

लेखन के मार्फ़त नव सृजन के लिये बढ़ाई और शुभकामनाएँ!
-----------------------------------------
जो ब्लॉगर अपने अपने ब्लॉग पर पाठकों की टिप्पणियां चाहते हैं, वे वर्ड वेरीफिकेशन हटा देते हैं!
रास्ता सरल है :-
सबसे पहले साइन इन करें, फिर सीधे (राईट) हाथ पर ऊपर कौने में डिजाइन पर क्लिक करें. फिर सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद नीचे की लाइन में कमेंट्स पर क्लिक करें. अब नीचे जाकर देखें :
Show word verification for comments? Yes NO
अब इसमें नो पर क्लिक कर दें.
वर्ड वेरीफिकेशन हट गया!
----------------------

आलेख-"संगठित जनता की एकजुट ताकत
के आगे झुकना सत्ता की मजबूरी!"
का अंश.........."या तो हम अत्याचारियों के जुल्म और मनमानी को सहते रहें या समाज के सभी अच्छे, सच्चे, देशभक्त, ईमानदार और न्यायप्रिय-सरकारी कर्मचारी, अफसर तथा आम लोग एकजुट होकर एक-दूसरे की ढाल बन जायें।"
पूरा पढ़ने के लिए :-
http://baasvoice.blogspot.com/2010/11/blog-post_29.html

बेनामी ने कहा…

we r with your concern

Unknown ने कहा…

शुक्रिया।

अजय कुमार झा ने कहा…

स्वागत है आपका ब्लॉगजगत में ,
http://aajkamudda.blogspot.com/2010/12/blog-post.html

मैंने इस लिंक पर अपनी बात रखने की कोशिश की है

रवीन्द्र प्रभात ने कहा…

शुभकामनाएं !!

खबरों की दुनियाँ ने कहा…

नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है , अच्छी पोस्ट , शुभकामनाएं । पढ़िए "खबरों की दुनियाँ"

Arvind Mishra ने कहा…

आपने मेरी प्रशंसा की है ,आभार देने तो आना ही था :) और इस मुहिम में एक स्वर मेरा भी !