सोमवार, 14 फ़रवरी 2011

बेलनटाईट डे

आज सुबह-सुबह जब मेरी तंद्रा भंग हुई

joke
देखकर दृश्य हालाते तंग हुई
पत्नी ने कहा-
बेटे को जल्दी स्कूल छोड़ आओ
लौटते हुए मण्डी से सब्जियां भी  लेते आओ
और हाँ यह बताओ बिटिया की फीस अभी तक क्यों नहीं भरी ?
ऐसा कहते हुए बिकराल रूप धारण कर चुकी थी मेरी फुलझड़ी
मैंने कहा-
भाग्यवान आज तो कम से कम मुस्कुरा कर बोलो
बोलने से पहले जुवान को तोल लो फिर बोलो  
उसने कहा क्यों आज कोई सैलरी डे है ?
मैंने कहा नहीं भाग्यवान आज वैलेंटाइन डे है !

श्रीमति जी भांप चुकी थीं मेरा आचरण
हटाती हुई मेरे बिस्तर का आवरण
कहा-
बनते हो मुरली मनोहर मदन मुरारी
और कहते हो कि मैं हूँ एक पत्नी व्रतधारी।
आज तुझे घर से बाहर नहीं जाने दूँगी
वैलेंटाइन डे का त्यौहार घर पर ही मनाऊंगी ।।
मैंने मन ही मन सोचा कि बेटा यह बताकर आज तुम फंस गए
वैलेंटाइन डे के चक्कर में बेलन टाईट डे की फांस में फंस गए
आब तो-
सुबह के भूले जब शाम को घर आओगे
तो वैलेंटाइन डे नहीं बेलन टाईट डे पाओगे। 
तो मित्रों !
मैं चला बेलन टाईट डे मनाने
आप क्या मनाओगे ?
इस मंहगाई के मायाजाल में
अपनी रूठी हुई पत्नी को कैसे मनाओगे ?
कोई इल्म हो तो अवश्य बताना
वैलेंटाइन डे को बेलन टाईट डे  बनने से बचाना !

जो कुवांरे हैं उन्हें-
वैलेंटाइन डे की प्यार भरी शुभकामनाएं
और जो विवाहित हैं उन्हें
ऊपर वाला मुसीबत से बचाए !!
() मनोज पाण्डेय

21 टिप्‍पणियां:

शिवम् मिश्रा ने कहा…

आपकी हालत हम समझते है ... इसी ७ को हमें भी शहीद हुए ५ साल पूरे हुए है ... सो अब और क्या कहें ... हैप्पी बेलन टाईट डे आपको भी और हमको भी और अपने जैसे बाकी भाइयो को भी !

शिवम् मिश्रा ने कहा…

मनोज जी ... अपने ब्लॉग का समय सेट कर लें ... लगभग १२ घंटो की हेर फेर है !

रवीन्द्र प्रभात ने कहा…

बहुत सही लिखा है आपने,

Sushil Bakliwal ने कहा…

सहानुभूति के साथ...

Shekhar Kumawat ने कहा…

BAHUT KHUB

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

हम दूसरी श्रेणी में हैं।

गीतेश ने कहा…

bhayiyaa ham bhi aapake hi laayin men khade hain, happy bela taayit de !

Dr. Yogendra Pal ने कहा…

आपको वेलन टाईट डे मुबारक हो :D

कविता रावत ने कहा…

भाग्यवान आज तो कम से कम मुस्कुरा कर बोलो
बोलने से पहले जुवान को तोल लो फिर बोलो
उसने कहा क्यों आज कोई सैलरी डे है ?
मैंने कहा नहीं भाग्यवान आज वैलेंटाइन डे है !
..valentine day ke awasar par badiya prastuti...

पूर्णिमा ने कहा…

badhiyaa hai ji,bahut badhiyaa !

Patali-The-Village ने कहा…

बहुत सही लिखा है आपने|
आपको हैप्पी वैलेंटाइन डे|

ZEAL ने कहा…

मजेदार प्रस्तुति । आपने बहुत सही लिखा है ।

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

शुभकामनाओं में शादीशुदाओं को भी याद रखने का शुक्रिया।

---------
अंतरिक्ष में वैलेंटाइन डे।
अंधविश्‍वास:महिलाएं बदनाम क्‍यों हैं?

Shalini kaushik ने कहा…

vah manoj ji kya kahne.par fir bhi sabka yahi kahna hai ki shadi vah laddoo hai jo khaye pachhtaye jo n khaye vah bhi pachhtaye..

संजय @ मो सम कौन... ने कहा…

मनोज जी,
मजा आ गया:)

सञ्जय झा ने कहा…

ee nikale na 'khanti maal' apne batuwa se.....

barham baba apka 'batua' me barkat karen......maja aa gaeel bhai...

sadar.

ब्रजेश सिन्हा ने कहा…

अच्छा लगा, आभार !

Sunil Kumar ने कहा…

इस जमीन पर दो तरह के लोग रहते है एक तो आदमी दुसरे शादी शुदा दोनों को आपकी शुभकामनायें अच्छी लगी

रश्मि प्रभा... ने कहा…

उसने कहा क्यों आज कोई सैलरी डे है ?
मैंने कहा नहीं भाग्यवान आज वैलेंटाइन डे है !
....

मैंने मन ही मन सोचा कि बेटा यह बताकर आज तुम फंस गए
वैलेंटाइन डे के चक्कर में बेलन टाईट डे की फांस में फंस गए
hahaha bahut badhiya , mujhe to aaj malum hua ki aapki kalam me khaas tatv hai

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

bahut achha ....................

KK Yadav ने कहा…

पहली बार ब्लॉग पर आना हुआ पर अच्छा लिखते हैं आप. शानदार अभिव्यक्ति..बधाई. कभी 'शब्द सृजन की ओर' भी आयें.